January 23, 2025
Maharajganj- दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, महिला पहलवान भी पहुंची

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा चैनपुर में श्रीष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाले डोल के साथ ही विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, गोरखपुर, राजस्थान, बिहार राज्य सहित पड़ोसी देश नेपाल से आये पहलवानों के साथ ही महिला पहलवानों ने अपने-अपने कला-कौशल का प्रदर्शन किया।

Maharajganj- दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, महिला पहलवान भी पहुंची

दंगल प्रतियोगिता व डोल मेले का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि नपा सिसवा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल किया। दंगल के शुरुआती कुश्ती में नेपाल के बसंत थापा ने राजस्थान के रंगा को आसमान दिखाया। इसके बाद अंकित महराजगंज ने पप्पू यादव को, सत्तन बनारस ने तबरेज को, पवन पडरौना ने सद्दाम महराजगंज से, मंजेश कुशीनगर ने पंकज गोरखपुर से, अंकित पडरौना ने तबरेज जौनपुर से कुश्ती लड़ी जो बराबरी का रहा।

Maharajganj- दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, महिला पहलवान भी पहुंची

इस दौरान भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य संजय मौर्या, ग्राम प्रधान मनोहर लाल साहनी, रिजवान अहमद, पुजारी यादव, दीनानाथ सिंह, मुबारक अली, रविंदर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे वही सैकड़ों की संख्या में लोग दंगल में पहुंचे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!