सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में विधायक प्रेम सागर पटेल का गुमशुदा की पोस्टर वायरल होने के बाद सोमवार को विधायक प्रेम सागर पटेल का वीडियो बयान सामने आया है, कि वह महाकाल उज्जैन में है और सावन का अंतिम सोमवार को क्षेत्र की जनता की मंगल कामना के लिए उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन भी किया है, उन्होंने जारी वीडियो बयान में कहा है कि वह मंगलवार को लखनऊ आएंगे उसके बाद क्षेत्र के लोगों के बीच होंगे, वैसे गुमशुदा पोस्ट के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चले रविवार की सुबह नगर के लोग जब घरों से निकले तो रेलवे स्टेशन और अस्पताल गेट के पास दीवार पर भाजपा के सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल की गुमशुदा से संबंधित एक पोस्टर चस्पा हुआ था जिसमें लिखा था कि सिसवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमसर पटेल सिसवा से लगभग 80 दिनों से लापता है, काफी तलाश के बाद भी नहीं दिखे हैं और निवेदक के रूप में सिसवा की समस्त सम्मानित जनता लिखा हुआ था।
यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद भाजपा के नेता अरुण पटेल ने कोठीभार थाने में श्किायती पत्र दिया और पुलिस उन पोस्टरों को हटवाई, इसी बीच सोमवार को विधायक प्रेम सागर पटेल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया कि वह मध्य प्रदेश के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र जिला सतना में विधायकों के साथ संगठन व शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 7 दिनों से कार्यरत रहे हैं, तदोपरांत आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मेरे आराध्य देवों के देव महादेव जी को जल चढ़ा कर विधिवत पूजन अर्चन कर लोक कल्याण की कामना करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र सिसवा के समस्त नागरीकगणो, माताओं, बहनों, युवा साथियों के खुशहाली की कामना की। साथ की राखी का पावन त्यौहार भी आने वाला है, भाई बहन के अपार प्रेम स्नेह का प्रतीक पवित्र राखी के त्योहार की मंगल बधाइयां प्रेषित करता हूं और में कल लखनऊ पहुंच जाउंगा और जनपद में प्रस्थान करूंगा।