निचलौल-महराजगंज। निचलौल के चौक रोड़ पर बीती रात पुलिस, SOG व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड में गोलियां तड़तड़ उठी, इस मुठभेंड़ में जहां एक आरक्षी रजत सिंह को चोटें आयी वही पुलिस टीम की फायरिंग में राजकुमार सिंह घायल हो गया, इस मुठभेंड़ में कुल चार बदमाश गिरफ्तार बताये जा रहे है, यह निचलौल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे कि पुलिस से मुठभेंड़ हो गयी।
Maharajganj: Police, SOG and SWAT team had an encounter with miscreants, four miscreants arrested
बताते चले 16 जून 2023 को निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर असलहे के दम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना निचलौल पर मुकदमा अपराध संख्या-267/23 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु स्थानीय पुलिस, एसओजी व स्वाट टीमें लगाई गई थी। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त मनीष यादव की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।
बताया जाता है कि बीती रात 22.07.2023 को राजकुमार सिंह अपने टीम के अन्य साथियों के साथ निचलौल में पुनः लूट की बड़ी घटना करने के लिए चौक की तरफ से निचलौल कस्बे में आ रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस ,एसओजी व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी की गयी, समय करीब 10ः15 बजे चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए,मुखबिर की पहचान पर रुकने का इशारा किया गया तो यह पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि मोटरसाइकिल फिसल गयी और गिर गए, जिसके बाद इनके द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग की गई जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी, जिसमें राजकुमार सिंह घायल हुआ तथा संजय चौहान गिरफ्तार हुआ तथा एक अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपियों के पूछताछ के आधार पर धन्जय चौहान एवं सचिन चौहान को अंकित हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया।
संपूर्ण घटना के क्रम में एक आरक्षी रजत सिंह को भी चोटें आयी हैं। मुठभेंड़ में पकड़े गये राजकुमार सिंह व आरक्षी रजत सिंह को इलाज हेतु सीएचसी निचलौल रवाना किया गया है।
’गिरफ्तार/घायल आरोपी का नाम/पता’
राज कुमार सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ह्रदय पट्टी थाना मधुबन जनपद मऊ हाल पता- चिलुआताल गोरखपुर, संजय चौहान पुत्र हरीराम चौहान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम पोखर भिंडा थाना फरेंदा जनपद महराजगंज, धनंजय चौहान पुत्र राकेश चौहान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी असुरन चुन्नी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व सचिन चौहान पुत्र महेंद्र चौहान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम पोखर भिंडा थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज।
बरामदगी
एक अदद. 32 बोर पिस्टल,दो अदद जिंदा,दो अदद खोखा .32 बोर कारतूस, तीन अदद देशी तमंचा .315 बोर व तीन अदद जिंदा व एक मिस फायर कारतूस, लूट का बरामद 8000/- रू0 नगद, दो अदद मोटरसाइकिल।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
थाना निचलौल में रुदौली ग्राम के पास निचलौल चौक रोड, व अंकित हॉस्पिटल के पास निचलौल महराजगंज रोड, दिनांक-22.07.2023
आपराधिक इतिहास राजकुमार सिंह’
मु0अ0सं0 147/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 677/17धारा 380/411 भादवि थाना गुलरिया गोरखपुर, मु0अ0सं0 680/17 धारा 380/411 भादवि थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 167/19 धारा 380/411 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 590/19 धारा 392/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 598/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 596/19 धारा 392/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 211/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 267/23 धारा 395/412/504/506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 287/23 धारा 307 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 346/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महाराजगंज।
आपराधिक इतिहास धनंजय चौहान
मु0अ0सं0 590/19 धारा 392/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 598/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 596/19 धारा 392/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, मु0अ0सं0 267/23 धारा 395/412/504/506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 287/23 धारा 307 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज,मु0अ0सं0 346/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
आपराधिक इतिहास सचिन चौहान’
मु0अ0सं0 267/23 धारा 395/412/504/506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 347/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजय चौहान’
मु0अ0सं0 267/23 धारा 395/412/504/506 भादवि थाना निचलौल जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 347/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
’
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण’
प्रथम टीम-’ उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष, थाना निचलौल जनपद महराजगंज, व0उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दीकी थाना निचलौल जनपद महराजगंज, उ0नि0 अरूण कुमार, थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
’एसओजी/स्वाट टीम जनपद महराजगंज-’ उ0नि0 स्वतंत्र कुमार प्रभारी एसओजी,मय हमराह, उ0नि0 विजय द्विवेदी प्रभारी स्वाट, मय हमराह।