April 2, 2025
Maharajganj: स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन 27 मार्च को

महराजगंज। 5वीं उत्तर प्रदेश ओपन रेस वॉक एवं 28वीं सीनियर ओपन स्टेट चैंपियनशिप की दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय चयन एवं एक दिवसीय जिला स्तरीय मीट का आयोजन आगामी 27 मार्च को डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली महराजगंज के क्रीड़ा स्थल पर होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ महाराजगंज के सचिव अमित कुमार तिवारी एवं संघ के चीफ कोच अजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी।

श्री तिवारी एवं श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 को पीलीभीत में आयोजित हो रहे 5वीं उत्तर प्रदेश ओपन रेस वॉक मीट का आयोजन होना है जिसमें जनपद की टीम प्रतिभाग करेगी, इस स्टेट मीट में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि 20 अप्रैल 2005 से 19 अप्रैल 2009 के बीच होनी चाहिए। साथ ही 10 और 11 अप्रैल 2025 को बरेली में आयोजित हो रहे सीनियर स्टेट एथलेटिक्स मीट में भी जनपद की टीम प्रतिभाग करेगी । इस चौंपियनशिप के लिए एथलीट की उम्र 16 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 21 अप्रैल 2025 के अनुसार होनी है।

इन दोनों प्रदेशीय आयोजनों में प्रतिभाग करने वाली जनपदीय टीम के लिए जिले के स्थानीय घुघली उपनगर के अंतर्गत डीएवी नारंग इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया संघ के चीफ कोच अजय कुमार श्रीवास्तव एवं चयन समिति के सदस्य कमलेश कुमार वर्मा के देखरेख में संपन्न होगा।
श्री तिवारी ने बताया कि जिला टीम में चयनित होने वाले सभी महिला पुरुष खिलाड़ी को प्रदेशीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक होगा कि वह एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी एएफआई यूआईडी कार्ड जरूर जारी करवा ले, बिना इस यूआईडी कार्ड के प्रदेश की प्रतियोगिता में भाग लेना संभव नहीं होगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी 27 मार्च को 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!