November 29, 2024
बड़ा हादसाः स्कूली बच्चों से भरी नाव नदी में डूबी, 32 बच्चे थे सवार, कई लापता

मुजफ्फरपुर। आज यहां एक बड़ा नाम हादसा हो गया, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी एक नाव बागमती नदी में पलट गई, नाव में कुल 32 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें से 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, स्थानीय लोगो द्वारा नदी में बाकी बच्चों की तलाश की जा रही हैं,

मिली जानकारी के अनुसार गायघाट थानाक्षेत्र के बेनीबाद ओपी में आज गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक नाव जिसमें 32 स्कूली बच्चे सवार बताए जा रहे हैं, बागमती नदी के उसे पर पढ़ने के लिए जा रहे थे, की बीच नदी में नाव अनियंत्रित हो गई और नदी में डूबने लगी, इसके बाद नाविक और स्थानीय लोगों ने 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है, बाकी बच्चों की तलाश जारी है।

नदी के तट स्थित मधुर पट्टी घाट के समीप लोगों को भीड़ जुट गई, बच्चों के परिजन वहां पहुंच गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम भी बुला लिया गया है।
लोगों का आरोप है कि बच्चे नदी पार करके स्कूल आते जाते हैं और नाव में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!