November 21, 2024
Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने लावारिस दिव्यांगों व जरूरतमंदों में बांटा चूड़ा-दही

वाल्मीकिनगर-बगहा। सर्वजनिक स्थलों पर भटकने वाले लावारिस दिव्यांग जनों, विक्षिप्तों एवं जरूरतमंदों के साथ स्वरांजलि सेवा संस्थान के संस्थापक डी. आनंद एवं एम .डी संगीत आनन्द ने मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस दौरान संस्था द्वारा एक दर्जन से अधिक लावारिस दिव्यांग, और जरूरतमंदों के बीच चूड़ा ,दही, लाई, तिलकुट, सब्जी आदि का वितरण किया गया।

अस्पताल कॉलोनी, गोल चौक, यात्री प्रतीक्षालय, तीन आर .डी, टंकी बाजार, हवाई अड्डा ,गंडक बराज, तीन नंबर पहाड़ कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भटकनेवाले मानसिक बीमार विक्षिप्त एवम जरुरत मंद लाभान्वित हुए । संस्थापक डी. आनंद ने कहा कि दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से पर्व त्यौहार के मुताबिक व्यंजन परोसा जाता है। ऐसे लोगों के साथ खुशियां मनाना, ऐसे लोगों को भी पर्व त्यौहार का अहसास कराना, ऐसे लोगों के प्रति सच्चा प्रेम और सच्ची सेवा भक्ति का परिचायक है।

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सह समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि 14 नवंबर 2012 से भारत नेपाल सीमा पर ऐसे लोगों को घूम घूम कर हर दिन निः शुल्क भोजन दिया जाता है। मकर संक्रांति के मौके पर आज ऐसे लोगों को भी, हम जो अपने घर में भोजन करते हैं, वही भोजन चूड़ा, दही, लाई, सब्जी, चीनी, तिलकुटा आदि देकर हमें परम आनंद की अनुभूति हो रही है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि हमें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि परमपिता परमेश्वर ने हमें यह पुनीत कार्य सौंपा है। हम जीवन पर्यंत ऐसे लोगों को अपने हाथों से भोजन बनाकर देने हेतु संकल्पित हैं।
इस मौके पर एडिटर स्वरांजलि सरगम, प्रदीप ठाकुर, सह चालक राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, हैदर अली, ईश्वर गुप्ता, लेखक सच्चिदानंद सौरभ, राजीव गुप्ता, अनमोल कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!