October 13, 2025
मसूद जावेद कादरी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बने राष्ट्रीय सचिव

खण्डवा-मध्यप्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अल्ताफ कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने खण्डवा- मध्य प्रदेश निवासी वरिष्ठ पत्रकार जावेद मसूद कादरी जो प्रधान सम्पादक आल न्यूज टाइम्स (यूट्यूब न्यूज चैनल), खण्डवा जिला विशेष प्रतिनिधि – दैनिक आज तक 24 (समाचारपत्र भोपाल), जिला संवाददाता खण्डवा – प्रेस मिडिया (इंग्लिश डेली न्यूज पेपर हैदराबाद) को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव बनाया है और आशा व्यक्त की है कि वे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।
जावेद मसूद कादरी ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की एकता एवं अखंडता के लिए काम करेगी।

जावेद मसूद कादरी को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य मो. एजाजुल हक़, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन, मराठवाडा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश, प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, प्रदेश सचिव अनिल खडसे, प्रदेश संगठन मंत्री सैय्यद अनवर अली, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अश्फाक आरिफ खान. प्रदेश प्रवक्ता एस के जागीरदार, प्रदेश संरक्षक इंसाफ कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इश्हाक मदनी, सीनियर जर्नलिस्ट गुल फराज खान रांची, सीनियर जर्नलिस्ट सैय्यद खालिद हुसैन सिंगापुर, आज तक 24भोपाल प्रधान संपादक चंद्र शेखर चौहान, रीवा जिला ब्यूरो स्वामी संत शरण द्विवेदी, जिला ब्यूरो शकील खान बुरहानपुर, अशोक सोनी आज तक बुरहानपुर, जिला ब्यूरो सुमेश तायडे, नेपानगर मनोज मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हसन शहडोल, वरिष्ठ संपादक रशीद हसन कटनी, हमीद कुरैशी इंदौर, जीत आज तक जाहिद मंसूरी इंदौर , मुन्ना खान खरगोन, अनुसुद्दीन प्रधान संपादक दैनिक मिराज इंदौर, राकेश जी, झज्जर हरियाणा, गौरव कुमार नर्मदापुरम होशंगाबाद, सोनू सोहेल ईटीवी बुरहानपुर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, भोपाल, नवेद खान भोपाल,, चेतन बैरवा सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ वकील, जावेद अख्तर सामाजिक कार्य कर्ता भोपाल, अमान खान, जिला ब्यूरो तालिब हुसैन जबलपुर आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!