February 24, 2025
Mgnrega-सिसवा विकास खण्डः मनरेगा से 7 माह में 1895.41 लाख रूपये हुआ खर्च, जाने टॉप 5 गांव जहां सबसे ज्यादा हुआ है खर्च

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में चल रहे सत्र 2022/23 में मनरेगा ( Mgnrega ) से जमकर विकास कार्य हो रहा है, कच्चा हो या पक्का खण्ड विकास अधिकारी व सचिव से लेकर ग्राम प्रधान तक सभी मिल कर गांव के विकास कराने मे लगे हुए है, ऐसे में अप्रैल 2022 से लेकर अब तक यानी 7 माह में इस विकास खण्ड में पड़ने वाले 60 ग्राम पंचायतों ने वेवसाइड पर दर्ज आकड़ों के अनुसार मनरेगा योजना से पक्का और कच्चा कार्य मिला कर 1895.41 लाख रूपये खर्च कर विकास कार्य हुआ है।

सिसवा विकास खण्ड के कुल 60 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से अपै्रल 22 से लेकर अब तक यानी 7 माह में कुल 1895.41 लाख रूपये विकास के लिए खर्च किया गया है जिसमें ग्राम पंचायतों ने पक्के कार्य के लिए 639.56 लाख रूपये व कच्चे कार्य के लिए ग्राम पंचायतों ने 1072.88 लाख व क्षेत्र पंचायत से 182.96 लाख रूपये विकास के लिए खर्च किया है।

वही सिसवा विकास खण्ड के 60 ग्राम पंचायतो में मनरेगा में पक्का और कच्चा मिलाकर टॉप 5 ग्राम पंचायतों को देखा जाए तो पहले स्थान पर ग्राप पंचायत हरपुर पकड़ी आता है, यहां मनरेगा से कुल 130.51 लाख रूपये, दूसरे स्थान पर बढैपुरवा उर्फ गौरी है जहां मनरेगा से कुल 59.68 लाख रूपये, तीसरे स्थान पर मझौवा है यहां मनरेगा से कुल 51.60 लाख रूपये, चौथे स्थान पर चैनपुर है यहां मनरेगा से कुल 47.18 लाख रूपये और पांचवे स्थान पर जगरनाथपुर है यहां मनरेगा से कुल 46.69 लाख रूपये खर्च हुए है।

इनमें पक्के कार्यो में तो सिर्फ ग्राम पंचायतों ने खर्च किया है लेकिन कच्चे कार्यो में क्षेत्र पंचायत का भी आंकड़ा सम्मिलित है, इसमें कुछ भुगतान पिछले सत्र 2021/22 का भी सम्मिलित है जो सत्र बदले के बाद नये सत्र 2022/23 में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!