April 17, 2025
'सिस्टम का सच' पत्रिका के ब्रांड एंम्बेसडर बने मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर। शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी/लेखक/कवि/मचं-संचालक एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी को उनके सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों में दिए जा रहे निरंतर योगदान को देखते हुए सिस्टम का सच पत्रिका का ब्रांड एंम्बेसडर बनाया गया है, यह जानकारी पत्रिका के संम्पादक जमशेद जिद्दी ने दिया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मिन्नत गोरखपुरी द्वारा पत्रिका को जन-जन पहुंचने का जो कार्य किया है उसके लिए उनको बहुत सारी बधाई एवं साधुवाद।

ब्रांड एंम्बेसडर बनने के बाद मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि सिस्टम का सच पत्रिका समाज में मजलूमों की आवाज बन करके आई है और निरंतर वह इस काम को करेगी अभी तक लगभग 10000 प्रतिया सिस्टम के सच की वितरित की जा चुकी है बहुत जल्द 10000 कॉपियां और छाप कर आएगी, यह इस पत्रिका की सफलता और लोकप्रियता की कहानी बयां कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!