मुजफ्फरपुर। नाबालिग लड़के को अपनी उम्र से ढाई गुना उम्र की महिला से इस कदर प्यार हुआ कि पहले तो उसे लेकर फरार हो गया, फिर गांव वापस आने के बाद अलग अलग रहने लगे, लेकिन युवक जुदाई नही सह पाया और अपने घर मे फाँसी लगा कर जान दे दी।
वैसे प्यार में अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं, यहाँ भी अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यह मामला है मुजफ्फरपुर जिले औराई थानाक्षेत्र के एक गांव का, जहाँ बताया जा रहा है कि एक नाबालिग युवक का 45 साल की शादीशुदा महिला से प्रेम सम्बन्ध हो गया, यह सम्बन्ध एक साल पहले से बताया जा रहा है।
प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा की दोनों पांच माह पूर्व घर से भाग गए लेकिन कुछ दिनों बाद गांव वापस लौटे और गांव में पंचायत के बाद दोनों अलग अलग रहने लगे, फिर भी लोगो की नजरों से बच कर मिलते रहे।
इसी बीच सोमवार नाबालिग लड़के ने अपने घर मे फांसी लगा कर जान दे दी, चर्चाओ के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से जुदाई सह नही सका और यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना के बाद प्रेमिका घर छोड़ कर फरार हो गयी वही औराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, हर बिन्दुओ पर जांच की जा रही है।