December 26, 2024
विधायक पीएन पाठक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास

कसया कुशीनगर । कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के द्वारा आज मंगलवार को बिभिन्न स्थानों पर विभिन्न परियोजना से विधायक निधि से बनी सड़कें व पुलिया का लोकार्पण/शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया।

विधायक पीएन पाठक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास

विधायक पीएन पाठक ने सबसे पहले विकास खण्ड रामकोला के ग्राम टेकुआटर में सी.सी रोड का लोकार्पण लागत 11.50 लाख, विकास खण्ड हाटा के ग्राम अहिरौली बाजार में स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण लागत 2.50 लाख, ग्राम चिरगोड़ा धूसी में सी.सी रोड का लोकार्पण लागत 15 लाख, ग्राम रामपुर पट्टी में वाटर एटीम का लोकार्पण लागत 6.25 लाख, विकास खण्ड पडरौना के ग्राम नरसर में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण लागत 7 लाख, ग्राम बलखण्डी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास लागत 10 लाख से होने वाली सड़कों का लोकार्पण किया।

विधायक पीएन पाठक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण/शिलान्यास

इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सतप्रतिशत धरातल पर लाने के लिए हम कटिबद्ध है और मेरा प्रयास है कि विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों की सड़कों को पक्का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई गांव विकास से अछूता न रहे, आगामी पांच सालों में पूरे विधान सभा में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, शिव मोहन प्रसाद, गोलू सिंह, राकेश गुप्ता, दिनेश जयसवाल, छेदी शर्मा, कस्तूर जायसवाल, बच्चा सिंह, नीतीश यादव, शुभम दिक्षित, रत्नेश श्रीवास्तव, , संजीव दूबे, चन्दन शर्मा, अतुल सिंह, कुंदन दुबे, प्रमोद तिवारी, राधेश्याम प्रसाद, रमेश तिवारी, उदय नारायण तिवारी, धीरज राव बृजनरायन तिवारी, डिम्पल पांडेय अजय जयसवाल बिजय कान्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!