Municipal elections 2022: Municipal elections, elections 2022, elections
महाराजगंज। नगर निकाय चुनाव 2022 ( Municipal elections 2022) की तैयारियां लगभग पूरी भी हो चुकी है, ऐसे में चुनाव के दौरान उम्मीदवार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हो या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष या फिर सदस्य उनके खर्चे के लिए भी सीमा निर्धारित कर दिया गया है, जो अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया के साथ शुरू होगी, उस दिन से खर्च जोड़ा जाएगा।
बताते चलें उत्तर प्रदेश में नगर निकाय 2022 के चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, ऐसे में कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है, अधिसूचना जारी होने के पहले ही नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए उम्मीदवार कितना खर्च कर सकते हैं इसके सीमा को निर्धारित कर दिया गया है, जिसमें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद उम्मीदवार नौ लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार ढाई लाख रुपए से अधिक खर्च नहीं कर सकते हैं वही नगर पालिका परिषद सदस्य दो लाख, नगर पंचायत के सदस्य प्रत्याशी पचास हजार रूपये ही खर्च कर सकते हैं।
नगर निकाय चुनाव सूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथी उम्मीदवारों के चुनाव खर्च शुरू हो जाएंगे और उन्हें प्रतिदिन के खर्च का हिसाब चुनाव कार्यालय को देना होगा, इसके लिए जिले में कमेटी बनेगी और गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ आयोग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।