December 23, 2024
भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या

उरई-जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल को गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास कांस्टेबल भेदजीत सिंह ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया, इस पर बदमाशों ने गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया, जिस के बाद सिपाही ने बदमाशों का पीछा किया कि पीछे बैठा बदमाश फायरिंग करता रहा, गोली लगने से कांस्टेबल की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर एसपी डॉ. ईरज राजा ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ सर्विलांस के अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
घटना की छानबीन के बाद एसपी जालौन डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इस वारदात में मृत सिपाही की पहचान उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी में सिपाही भेदजीत सिंह के रूप में हुई है। वह मंगलवार की रात अपनी ड्यूटी पर तैनात था, रात में करीब डेढ़ बजे सिपाही ने सामने से आ रही बाइक पर टार्च मारकर रुकने का इशारा किया। लेकिन सिपाही के करीब आते ही बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!