December 23, 2024
Murder In Kushinagar: पुलिस ने महिला की हत्या का खोला राज, पति सहित तीन गिरफ्तार

कुशीनगर। अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने हरिहरपुर एनएचआई पार्किंग के पास से मु0अ0सं0 125/2023 धारा 302/120बी भादवि थाना तमकुहीराज से सम्बन्धित आरोपीगण दयाशंकर पुत्र शम्भू बेलदार सा0 गांधीनगर वार्ड नं0 4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,राकेश पुत्र स्व0 सूर्यभान बेलदार सा0 ब्रम्हस्थान कस्बा तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,महेन्द्र बैठा पुत्र परमेश्वर ग्राम बरवामहदेवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर आला कत्ल रस्सी व मृतका का मोबाईल फोन (महेन्द्र बैठा के पास से) बरामद किया।

Kushinagar: Police revealed the secret of woman’s murder, three arrested including husband

उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.04.2023 को थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर तत्काल थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में घटना में सम्मिलित आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि मृतका की हत्या उसके पति द्वारा प्रेम प्रसंग व शराब पीने को लेकर अपने साथी महेन्द्र बैठा उपरोक्त को 30 हजार रूपये व भांजे को जमीन का लालच देकर कराया गया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज कुशीनगर, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम सुशील शुक्ला जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट टीम कुशीनगर, उ0नि0 विमलेश गुप्ता चौकी प्रभारी तमकुहीराज, उ0नि0 बाद शाह सिंह थाना तमकुहीराज कुशीनगर, -्हे्0का0 सुशील सिंह सर्विलांस टीम कुशीनगर, हे0का0 सम्मी कुमार सर्विलांस टीम कुशीनगर,हे0का0 योगेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 परमहंश सिंह थाना तमकुहीराज कुशीनगर हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर, का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम कुशीनगर, हे0का0 इम्तियाज खान थाना तमकुहीराज कुशीनगर, का0 राकेश सिंह थाना तमकुहीराज कुशीनगर, का0 अमित चौधरी थाना तमकुहीराज कुशीनगर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!