प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की Ateeq Ahmed and Ashraf गोली मारकर हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने हाईलेबल बैठक किया और प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है, धारा 144 लागू कर दी गयी है, इस के साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को हर दो घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है।
सीएम योगी ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम योगी की यह बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई, साथ ही सीएम ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग की छुट्टीयों को रद्द कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर नजर रख्ी जा रही है, पुलिस को हर शहरों में मार्च कर रही है।