January 23, 2025
Nagar Nikay Chunav 2022: नगर निकाय चुनाव-अधिसूचना जारी नही, नामांकन से लेकर मतगणना तक की तैयारी में लगा प्रशासन

Nagar Nikay Chunav 2022: Municipal elections – notification not issued, administration engaged in preparations from nomination to counting of votes

महाराजगंज। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लग चुका है, इसके लिए अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है, इतना ही नहीं बूथों के स्थलीय जांच से लेकर नामांकन व मतगणना स्थलों तक को चयनित किया जा रहा है।

बताते चलें नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष व सभासदों के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण है और अभी अधिसूचना जारी नहीं हो हुई है लेकिन सिसवा नगर पालिका परिषद को छोड़ जिले के सभी नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है, प्रशासन नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ और मदतान के लिए बूथों की स्थलीय जांच करने के साथ ही नामांकन व मतगणना स्थलों का भी लगभग चयन करके अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!