

आगरा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र के महत्व को बताने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, मंडलायुक्त रौशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख ने शिरकत की। दिनांक 25 /01/2026 को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में जयेंद्र दीक्षित को आगरा ग्रामीण सुपरवाइजर के रूप में जनपद आगरा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लखनऊ से लोट रहे जयेंद्र दीक्षित ने ये सुचना दी और कहां हम और भी अच्छा काम करेंगे।






