October 14, 2025
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे रखे, भाजयुमो नेता धीरज तिवारी भी रहे मौजूद

लखनऊ। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता धीरज तिवारी भी साथ रहे।
विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की जनता की सुविधा एवं पर्यटन विकास से संबंधित निम्नलिखित प्रस्ताव रखे।

  • लक्ष्मीपुर डिपो ट्रामवे परियोजना को पुनः पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर टॉय ट्रेन संचालन शुरू कराना।
  • भगवानपुर व रजापुर के बीच झलुआ घाट पुल का निर्माण।
  • कोल्हुआ ढाले से मोहनापुर एवं मोहनापुर से सूरपर कोठी तक वन विभाग के क्षतिग्रस्त मार्ग का सीसी मार्ग निर्माण।
  • नौतनवा नगर स्थित माँ बनैलिया रोहिन बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना।
  • नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र की डांडा नहर का जीर्णोद्धार।
  • लक्ष्मीपुर से मिश्रौलिया तक नहर पटरी का नवीनीकरण।

विधायक त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा, आवागमन में सुगमता और ग्रामीण विकास को गति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!