
भोपाल-मध्यप्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं राष्ट्रीय सचिव मसूद जावेद कादरी की संस्तुति पर मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मो. अश्फाक आरिफ खान ने भोपाल – मध्य प्रदेश निवासी इंचार्ज मध्य प्रदेश – आल न्यूज टाइम्स (न्यूज चैनल) एवं पत्रकार भोपाल – खबर गति न्यूज नवेद खान को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष भोपाल बनाया है और आशा व्यक्त की है कि वे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।
नवेद खान को जिला अध्यक्ष भोपाल बनाये जाने पर मोहम्मद परवेज़, मसूद जावेद कादरी, गिरीराज सिंह, रंजीत कुमार सम्राट, मो. एजाजुल हक़, सैय्यद जाकिर हुसैन, मोहम्मद ताबिश, मिर्जा शफीक बेग, जावेद खान, एस के जागीरदार, इंसाफ कुरैशी, मोहम्मद इश्हाक मदनी, सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, रविंद्र नाथ झा, रजिउर रहमान पंकज कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हसन शहडोल, वरिष्ठ संपादक रशीद हसन कटनी, हमीद कुरैशी इंदौर, जीत आज तक जाहिद मंसूरी इंदौर , मुन्ना खान खरगोन, अनिसुद्दीन प्रधान संपादक दैनिक मिराज इंदौर, राकेश जी, झज्जर हरियाणा, गौरव कुमार नर्मदापुरम होशंगाबाद, तालिब हुसैन जबलपुर, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष शकील खान, भोपाल के मनीष राजू – इंडिया हेड न्यूज़, शादाब खान- खबर भारत न्यूज़, आदिल खान- रेट 9 न्यूज़, वरिष्ठ पत्रकार दीपक ठाकुर- खबरों की रोशनी न्यूज़, शाहिद खान- दबंग पीपुल्स मैग्जीन, जुबेर खान- एमपी हलचल न्यूज़, नफीस खान – दैनिक अपना लक्ष्य न्यूज़ पेपर, वरिष्ठ पत्रकार फिरदौस अंसारी- डी 5 एल न्यूज़ चैनल, शानू खान- खबर भारत, शावर अली- केके डी न्यूज चैनल, नितिन अली – खबरों की रोशनी, संतोष सिंह चौहान- न्यू साधना न्यूज़ आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।