
सिसवा बाजार-महराजगंज। रामकिशन मेमोरियल चिल्ड्रन एकेडमी में नवरात्र महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें मां दुर्गा स्तुति, गरबा और डांडिया नृत्य मुख्य आकर्षण रहे।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति बच्चों में आस्था और जुड़ाव को मजबूत करते हैं।