सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल पी.जी कॉलेज गुरली में राष्ट्रीय कैडेट कोर के 102 यूपी. बटालियन द्वारा चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन ड्रिल प्रतियोगिता में 22 कॉलेज के 638 कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आयोजित ड्रिल प्रतियोगिता के अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने कहा कि ड्रिल केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता, समन्वय और त्वरित निर्णय क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि ड्रिल की सटीकता किसी भी सैन्य संगठन की मूल पहचान होती है, और छब्ब् कैडेट्स इस अनुशासन के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने बताया कि ड्रिल प्रतियोगिता में सभी दलों ने जिस समर्पण, समयपालन और तालमेल का प्रदर्शन किया है, वह छब्ब् के उच्च मानकों को दर्शाता है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन और टीमवर्क ही सफलता का आधार बनते हैं। ड्रिल के माध्यम से जो आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और दृढ़ता विकसित होती है, वही आपको बेहतर नागरिक और भविष्य के योग्य नेता बनने की दिशा में आगे बढ़ाती है।
अकादमिक सत्र में मोटरोला संचार कम्युनिकेशन के आधुनिक संचार व्यवस्था उपकरण का तकनीकी अध्ययन करवाया गया। जिसका उपयोग सैन्य, सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा व्यापक रूप से किया जाता है। कैडेट्स को वायरलेस संचार के सिद्धांतों, तकनीकी उपयोग और वास्तविक समय संचालन कौशल से परिचित कराया गया।
द्वितीय सत्र में पॉइंट टू पॉइंट नेविगेशन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे अल्फा, ब्रेवो, चार्ली,और डेल्टा कंपनी के गर्ल्स एवम बॉयज़ कैडेट्स की टीमों ने मैप रीडिंग के माध्यम से गुरौली सिसवा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों के पॉइंट्स का अध्ययन कर प्रतियोगिता में समर्पण भाव का प्रदर्शन किया। इसमें ओवरऑल प्रथम स्थान चार्ली कंपनी के कैडेट्स ने प्राप्त किया ।
संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, नौतनवा और कमला रुद्र नारायण इंटर कॉलेज कसौली के कैडेट्स ने लोकगीत, देशभक्ति नृत्य गायन से सभी को मंत्र मुग्ध किया।
ड्रिल प्रतियोगिता में कमान अधिकारी और अडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा के साथ साथ ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट हेमंत कुमार यादव, लेफ्टिनेंट डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट डॉ.अनुपम सहाय, थर्ड अफसर राकेश कुमार साहनी ,टी.ओ वैभव दुबे , टी. ओ आशीष सिंह ने कैडेट्स को सामाजिक दायित्व के लिए प्रेरित किया।
शिविर में प्रमुख रूप से प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा के नेतृत्व में सूबेदार गुरनाम सिंह ,सूबेदार सुमेर सिंह जी, सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार धरेश माने,सूबेदार बंसी, हवलदार पिंटू सिंह , हवलदार भगत और जी. सी .आई सुषमा मिश्रा ,हवलदार रामबालक, रवींद्र, रियाज ,हवलदार अर्जुन सिंह, विपिन त्रिपाठी , अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।





