सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली में चल रहे 10 दिवसीय NCC संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन से पहले आज कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह और डिप्टी कैम्प कमांडेंट मिथुन मिश्रा साहब ने कैडेटों को सम्बोधित किया।
10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 23 विद्यालयों के 638 कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विद्यालयों को अल्फा, ब्रेवो,चार्ली, डेल्टा टीम में बाटा गया जिसमें 10 दिन तक चले सभी प्रतियोगताओं के आधार पर चार्ली कंपनी ने ओवर आल चौंपियन ट्राफी जीता जबकि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर को अपने दमदार प्रदर्शन हेतु सर्वाेत्तम विद्यालय की ट्राफी से सम्मानित किया गया।
अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर बेस्ट कैडेट की ट्रॉफ़ी जूनियर कैडेट बॉयज़ में विष्णु को , जूनियर कैडेट गर्ल्स में सोनी को और सीनियर कैडेट बॉयज़ की ट्रॉफी विकास यादव एवं सीनियर कैडेट गर्ल्स के साथ साथ ओवरऑल बेस्ट कैडेट की ट्रॉफी कैडेट खुशी गुप्ता को प्रदान की गई।
अल्फा, ब्रेवो, चार्ली,डेल्टा टीम के मध्य हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के चयनित कैडेट्स को ट्राफी , गोल्ड और सिल्वर मेडल से कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने सम्मानित किया।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा की एनसीसी केवल एक ट्रेनिंग कार्यक्रम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और राष्ट्रभक्ति की सशक्त पाठशाला है। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों के इस शिविर में कैडेट्स ने अनुशासन, समयबद्धता, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों को न केवल सीखा बल्कि उसे अपने व्यवहार में उतारा भी है।
प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा ने भी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘आप सभी इस देश के युवा दूत हैं। आपके अंदर जितनी ऊर्जा, समर्पण और क्षमता है, वही भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने शिविर में हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, एडवेंचर गतिविधियों और सामाजिक सेवा कार्यक्रमों में कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि हर प्रशिक्षक ने आपको सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग देने का प्रयास किया है और अब आप कैडेट्स की जिम्मेदारी है कि आप इस प्रशिक्षण को अपने जीवन में सही तरीके से उपयोग करें।

सायंकाल संस्कृतिक संध्या में सभी चयनित विद्यालयों द्वारा मनमोहक और जोश भरी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज के प्राचार्य राकेश कुमार राय ने कहा कि यह अनुभव गौरवशाली पल है, सांस्कृतिक प्रस्तुति में कैडेट्स के रचनात्मक प्रस्तुति देखने को मिला , सांस्कृतिक प्रस्तुति से व्यक्तित्व का विकास होता हैं, अपनी प्रतिभा को कभी छुपाए नहीं अवसर मिलने पर मंच पर लाए, आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। देश को बनाए रखने में सैन्य सेवा का संकल्प महत्वपूर्ण है। हमारे वहां अद्भुत क्षमता शौर्य और पराक्रम है, आने वाले समय में ये कैडेट्स देश सेवा में भविष्य का नव निर्माण करेंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति में कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह, डेप्युटी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा, परमहंस पाल पीजी कॉलेज के प्रबंधक चन्द्रशेखर पाल, सभी पी आई स्टाफ, ए.एन.ओ एवम सभी कैडेट्स ने उपस्थित रहे।
समापन समारोह में जी.सी.आई सुषमा मिश्रा, सब लेफ्टिनेंट अनुपमा राय को सम्मानित किया गया। संचालन सूबेदार सुमेर सिंह ने किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति में कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मानसिंह, डेप्युटी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा, परमहंस पाल पी जी कॉलेज के प्रबंधक श्री चन्द्रशेखर पाल, सूबेदार गुरनाम सिंह ,सूबेदार सुमेर सिंह जी, सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार धरेश माने,सूबेदार बंसी, नायब सूबेदार एम आर लंका, हवलदार पिंटू सिंह, हवलदार सतीश भगत, हवलदार रामबालक, रवींद्र, रियाज ,हवलदार अर्जुन सिंह, हवलदार अनिल माने, हवलदार नारायण सिंह, विपिन त्रिपाठी, अजीत सिंह, हवलदार संजय कुमार, हवलदार सेल्वम, नायक यूसुफ, नायक आशीष, ऑफिस स्टाफ अशोक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, बृजेश, श्वेता, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव, ए.एन.ओ लेफ्टिनेंट हेमंत कुमार यादव, लेफ्टिनेंट डॉ.अनुपम सहाय, थर्ड अफसर राकेश कुमार साहनी ,टी.ओ वैभव दुबे, टी. ओ आशीष सिंह के साथ सभी कैडेट्स मौजूद रहे।
अंत में भारत माता की जय के जोशीले जयकार के बाद रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




