November 29, 2024
North Railway - लखनऊ मंडल में आने वाले आठ स्टेशनों का नाम बदला गया, जानें नए नाम

लखनऊ। उत्तर रेलवे मुख्यालय लखनऊ मंडल में आने वाले आठ स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। नए नाम शहीद और धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं।
रेलवे बोर्ड की तरफ से रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का ओदश जारी कर दिया गया हैं, जिन आठ रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया हैं, उसमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिश्ररौली, बानी, निहालगढ, अकबरगंज, वारिसगंज हाल्ट व फुर्सतगंज शामिल हैं।

रेलवे स्टेशन के बदले गए नए नाम इस प्रकार है।

पुराना नामनया नाम
कासिमपुर हाल्टजायस सिटी
जायसगुरु गोरखनाथ धाम
मिश्ररौलीमां कालिकान धाम
बानीस्वामी परमहंस
निहालगढ़महाराजा बिजली पासी
अकबरगंजमां आहोरवा भवानी धाम
वारिसगंज हाल्टअमर शहीद भाले
फुर्सतगंजतापेश्वरनाथ धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!