
मौसम परिवर्तन changing weather से इस समय अधिकतर लोग सर्दी, जुकाम तथा बुखार संक्रमित पीड़ित मरीजों की संख्या में दिन-प्रति दिन बृद्धि देखी जा रही है। जिसका मुख्य कारण है वे मौसम-असमय बारिश होने के साथ धूप निकालना तथा मौसम सर्द होने की बजह से लोग वायरस इन्फेक्शन से पीड़ित होने लगे हैं।
वर्तमान समय में अगर देखा जाये तो सरकारी अस्पतालों एवं प्राइवेट अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही हैं। सरकारी अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। मौसम गर्म एवं ठंड़ा होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इस समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। पिछले एक पखबाड़े से मौसम में अचानक तेजी से बदलाव हुआ है।
चिकित्सकों का मानना है। कि वे मौसम हो रहीं बारिश के चलते एवं तेज धूप के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव रहा है। जिसकी बजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।