December 21, 2024
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिलाई गई शपथ, निकाली जागरूक रैली

घुघली-महराजगंज। सिसवा बाजार के सिसवा खुर्द स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र/छात्राओं को आज केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई गई, साथ ही आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिए घुघली में रैली निकाली गई।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिलाई गई शपथ, निकाली जागरूक रैली

रैली को घुघली पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली हनुमान गढ़ी से प्रारंभ होकर, चीनी मिल, सुभाष चौक, ढोढीला चौराहा होते हुए नौरंगिया मोड़ पर समाप्त समाप्त हुआ प् रैली का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति भारत की समस्त नागरिकों को सतर्क और जागरूक करना है, जिससे समाज और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके । भारत के प्रधानमंत्री के मुताबिक, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थ, आर्थिक अपराध, आतंकवादी वित्तपोषण यह सभी आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिक और सरकार दोनों को मिलकर काम करना होगा। रैली में बच्चे अपने हाथ में बैनर व स्लोगन लेकर चल रहे थे साथ ही “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” , भ्रष्टाचार मिटाओ देश बचाओ आदि का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे।

स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिलाई गई शपथ, निकाली जागरूक रैली

रैली में हेड कांस्टेबल हरिनाथ मिश्रा,अभय कुमार व रजत प्रजापति के साथ विद्यालय के उमेश यादव, अफजल खान,शिवशंकर शर्मा, अमित,सत्या उपाध्याय, सुबोध सिंह, शंभू ,मनोज,रमेश,गौरी आदि शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!