January 22, 2025
Odisha: स्वास्थ्य मंत्री की इलाज के दौरान मौत, ASI ने सीने में मारी थी गोली

भुवनेश्वर । ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। रविवार को सुरक्षा में तैनात एएसआई गोपाल दास ने उन्हें गोलियां मार दी थी। जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर में एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां मंत्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एएसआई ने मंत्री पर 5 राउंड फायरिंग की थी। इससे पहले ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया था कि स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।
बता दें, यह घटना ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब 1 बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। वहीं मंत्री की समर्थकों ने उनकी सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाए।

कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।
घटना के बाद आरोपी एएसआई पत्नी का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया कि वारदात से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे इस घटना के बारे में समाचार के जरिए ही पता चला। सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई है। वे आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!