January 22, 2025
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खड्डा में निकाली जागरूकता रैली

सिसवा बाजार-महराजगंज। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से आमजन को जागरूक करने हेतु खड्डा में रैली निकाली।
रैली को खड्डा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली खड्डा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, बस स्टेशन, जलकल रोड, मेन मार्केट, फल मंडी होते हुए पुरे नगर का भ्रमण किया।

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खड्डा में निकाली जागरूकता रैली

इस दौरान बच्चे अपने हाथ में बैनर लेकर पढेंगे, पढ़ायेंगे, साक्षर समाज बनायेंगे, साक्षरता की ओर बढ़ते जाओ, भारत को शिक्षित बनाओ, साक्षरता का पर्व मनाओ, ज्ञान की दिशा में बढ़ते जाओ, जैसे स्लोगन एंव नारा लगते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने कहा की रैली के माध्यम से हम आमजन को यह सन्देश देना चाहते है की लोग शिक्षा के महत्त्व को जाने एंव अपने बच्चों को शिक्षित बनाये ।

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खड्डा में निकाली जागरूकता रैली

रैली में उप निरीक्षक शशांक राय, हेड कांस्टेबल गोवर्धन गोंड, सशीकेष गोस्वामी के साथ विद्यालय के उमेश यादव, संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अफजल खान, अमित कुमार, शिवशंकर शर्मा, भारती चौहान, नीतू, अलोक त्रिपाठी, शंभू, अशोक एंव रमेश आदि शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!