April 8, 2025
रामनवमी पर समाजसेवी ने कन्याओं का किया पूजन, वितरण किये पठन-पाठन सामग्री

गोरखपुर। युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने चैत्र नवरात्र के रामनवमी तिथि पर अपने आवास व संगठन कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे आस्था के महापर्व व सामाजिकता को ध्यान मे रखकर कन्या पूजन व प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया।

रामनवमी पर समाजसेवी ने कन्याओं का किया पूजन, वितरण किये पठन-पाठन सामग्री

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनकल्याण हेतु नवरात्रि के आठ दिन व्रत रहते हुए नौ देवियों कि आराधना किये तथा नवरात्रि के समापन के नवमी तिथि मे विधि-विधान पूर्वक माँ के नौ-स्वरुपों की पूजन अर्चन कर हवन किये, समाजसेवी ने नौ देवी स्वरुप कन्याओं व वटूक भैरव का पाव धूलकर,तिलक चंदन लगाते हुए पुष्प अर्पित कर प्रणाम किये तथा आसन पर विराजमान कराये, प्रसाद ग्रहण कराने के दौरान ही नौ देवी कन्याओं व भैरव जी को चूनरी भेट किये तथा देवी कन्याओं को चना,हलवा तथा पूड़ी से बने प्रसाद को ग्रहण कराया तथा फल,मिठा तथा मुद्रा का विदाई स्वरुप भेट दिये, समाजसेवी ने बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ावा हेतु तथा जनमानस मे चेतना स्वरुप पठन-पाठन सामग्री भी भेट किये।

रामनवमी पर समाजसेवी ने कन्याओं का किया पूजन, वितरण किये पठन-पाठन सामग्री

अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा की आस्था के साथ-साथ सामाजिकता का होना अति आवश्यक है जिसके कृतियों व सामाजिक जागरुकता से समाज मे परिवर्तन कि एक अलख जग सके! समाज मे बेटों के समान ही बेटियों का दर्जा होना समाज के लिए कुशल है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को साकार करने हेतु बेटियों को शिक्षित करना समाज के जागरुक अभिभावकों का कर्तव्य होना चाहिए क्योकि नारी का सम्मान सबका सम्मान होता है, नारी त्याग व बलिदान की मूरत होती है,श्रृष्टि कि रचना नारी के बगैर अधूरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!