January 23, 2025
Pakistan Big Train Accident- एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 22 की मौत, कई घायल

Pakistan Big Train Accident: यहां एक बड़े रेल हादसे की खबर मिल रही है, आज रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच रावलपिंडी से चलने वाली हजारा एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में अब तक 22 लोगों के शव निकाले जा चुके है और 80 के करीब लोगों के घायल होने की खबर है।

Pakistan Big Train Accident- 10 coaches of Express derailed, 22 dead so far, many injured

Pakistan Big Train Accident- एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 15 की मौत, कई घायल
Pakistan Big Train Accident

कंराची से पंजाब जा रही हजारा एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई, ट्रेन के बेपटरी होने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रभावित बोगियों में से यात्रियों को निकाल लिया गया है। नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हादसे में प्रभावित लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!