

सिसवा बाजार-महराजगंज। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। पूरे नगर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।


इस अवसर पर नगर के सम्मानित नागरिकों ने राष्ट्र निर्माण, संविधान की महत्ता और लोकतंत्र की मजबूती पर अपने विचार रखे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने नगर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आने वाले समय की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में गोविंद सोनी एडवोकेट, उमाशंकर जायसवाल एडवोकेट, भगवंत प्रसाद, सभासद प्रमोद जायसवाल, अभिमन्यु चौरसिया, हाशिम अंसारी, जितेंद्र वर्मा, बाबूलाल अग्रवाल, मुर्तुजा अली, मुन्ना गोंड, सत्यनारायण चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में सम्भ्रांत व्याक्ति, व्यापारी व नगरवासी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।







