January 13, 2025
Playing Game on Mobile मोबाइल पर खेल रहा था गेम और मां ने लगाई फटकार, नाराज बेटे ने उठा लिया खौफनाक कदम

लखनऊ। मोबाइल पर गेम खेलने पर मां ने डांट लगाई तो 10 वर्षीय बच्चे ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का यह मामला है। दरअसल, पति की मौत के बाद कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं।

परिजनों के अनुसार, बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। वहीं, घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था। इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया। इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई।
उसी दौरान गुस्से में आरुष ने अपनी बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज न आने पर घरवालों ने उसे पुकारा, लेकिन कोई सुगबुगाहट न होने पर जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि मासूम फंदे पर लटका हुआ है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, बच्चे से सुसाइड किया है। मां की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजनों के मुताबिक, बच्चा मोबाइल पर गेम ज्यादा खेलता था और मां फटकार लगाती थी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!