निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम निचलौल को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और मांग किया की पीएम किसान योजना के तहत हजारों लाभार्थीओं का ऑनलाइन हुआ है जो केवल किसान सहायता पोर्टल पर दिखा रहा है जिसकी सत्यापन करा कर पीएम पोर्टल पर चढ़ाया जाए और जिन लाभार्थीओं को पीएम योजना का लाभ मिल रहा था वर्तमान समय में भूमि सत्यापन न होने के कारण हजारों लाभार्थीओं का किस्त रुक गया है सभी लाभार्थीओं की भूमि तत्काल सत्यापन कराई जाए तथा पूर्व में सीएससी से जिन लाभर्थियों का पीएम किसान के तहत ऑनलाइन हुआ है व वर्षों से जिले पर पेंडिंग दिखा रहा है जिसकी जाँच करा कर पात्र लाभर्थियों को पीएम किसान योजना का लाभ दिया जाए और जिन लोंगो की कुछ न कुछ गड़बड़ी है उसे तत्काल सुधार किया जाए।
ज्ञापन देते समय खुर्शीद मलिक, राजू भारती, आजम, तबरेज़, विनोद मौर्या, सत्यनारायण, रिज़वान, सत्तार, सादिक, लालू गुप्ता, शाह आलम, राकेश, प्रिंस, दूधनाथ, रामबेलास, मोती, राजकुमार, अमित, अलउद्दीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।