लखनऊ। पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जब किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की जांच और सत्यापन किया गया तो अब तक 03 लाख 15 हजार 10 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में लगातार समीक्षा के निर्देश दिए है, अब इन्हें दी गई धनराशि की वसूली कराई जाएगी।
बताते चले प्रदेश में अब तक 2.55 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है, इनमें से 6.18 लाख किसान ऐसे हैं जिनके डेटाबेस में उनकी आधार संख्या गलत दर्ज थी या आवेदन और आधार कार्ड में दर्ज नाम अलग-अलग है, ऐसे लोगों को अगली किस्त नहीं मिल सकी है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कुछ का डेटाबेस सुधारा जा चुका है।