December 5, 2024
PM Modi ने खोला राज, आखिर पूर्वोत्तर में क्यों जीती भाजपा

नई दिल्ली । पूर्वोत्तर में भाजपा द्वारा जीत दर्ज करने पर भाजपा गद्गगद है। भाजपा मुख्यालय में भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है, मैं त्रिपुरा मेघालय, नगालैंड के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। दिल्ली में या हमारे अन्य इलाकों में बीजेपी का काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है, इसलिए यहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, आप सभी भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है. इन चुनाव परिणाम में दुनिया के लिए कई संदेश हैं। नतीजे ये दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर आस्था है।

कुछ लोग ये ही सोचते हैं कि आखिर बीजेपी की जीत का राज क्या है। आज मैं बताता हूं कि बीजेपी की जीत का राज क्या है. बीजेपी की जीत का राज त्रिवेणी में छिपा है। त्रिवेणी मतलब तीन धाराओं का संगम. पहला है सरकारों का काम, दूसरा है बीजेपी सरकारों की कार्य संस्कृति, तीसरा बीजेपी कार्यकर्ताओं का सेवाभाव। ये तीनों मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ाते हैं. हमने देश को नई राजनीति और नई संस्कृति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!