January 23, 2025
सिसवा के सबया में पुलिस की छापेमारी, चक्र की जगह वक्र नाम का चल रहा था खेल, मनीष कुमार जायसवाल के विरुद्ध धारा 419 व 420 सहित काई धाराओं में मुकदमा दर्ज

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा के सबया में पुलिस और फूड विभाग की छापेमारी में चक्र कंपनी के खाद्य तेल से मिलते जुलते वक्र नाम से तेल बनाने वाले जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के गोदाम पर छापेमारी किया, इस मामले में जहाँ गोदाम को सील कर दिया गया वही कोठीभार पुलिस ने जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के मालिक मनीष कुमार जायसवाल के विरुद्ध धारा 419 व 420 सहित काई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

सिसवा के सबया में पुलिस की छापेमारी, चक्र की जगह वक्र नाम का चल रहा था खेल, जाने कैसे खुला राज, मुकदमा दर्ज

बताया जाता है कि बरेली स्थित खण्डेलवाल एडिबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चक्र ट्रेडमार्क के साथ खाद्य तेल की बिक्री बाजार में करती है जिसका हूबहू मिलता जुलता वक्र नामक तेल खाद्य तेल सबया स्थित जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट में तैयार किया जाता था, इसकी शिकायत पर कोठीभार थानाध्यक्ष सुनीन कुमार राय मयपुलिस और फूड विभाग की टीम ने कल शाम छापेमारी की, छापेमारी में जहां गोदाम को सील कर दिया गया है वही इस मामले में

खंडेलवाल एडीबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर स्वतंत्र कुमार यादव के तहरीर पर जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट के मालिक मनीष कुमार जायसवाल के विरुद्ध कोठीभार पुलिस ने धारा 419, 420, ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103 व 104, कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 व 64 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!