मेरठ । मेरठ के लालकुर्ती स्थित ज्योति पैलेस में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और लालकुर्ती पुलिस ने मिलकर छापा मारा। दिन निकलते ही पुलिस की छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यहां से होटल मालिक और एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया। होटल में रजिस्टर चेक किए गए तो प्रेमी युगल की कोई एंट्री नहीं पाई गई। वहीं स्कूल ड्रेस में दो छात्राएं मिली हैं, जिन्हें पुलिस थाने ले गई। उनके माता पिता को भी थाने बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दो युगलों को पकड़ा है। इनमें दो छात्राएं स्कूल ड्रेस में मिली हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो होटल के रजिस्टर में युगलों की कोई एंट्री नहीं मिली। इस पर पुलिस ने मालिक ऊषा कांत और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रेमी युगल को भी हिरासत में लिया गया है।
सीओ सदर कैंट रुपाली राय का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह पहला मामला नहीं है इस होटल में पहले भी कई बार छापा पड़ चुका है