October 13, 2025
सेंट जोसेफ स्कूल में पुलिस टीम ने मिशन शक्ति कार्यक्रम पर दिया जागरूकता संदेश

सिसवा बाजार-महराजगंज। सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिसवा बाजार में शनिवार को कोठीभार थाने की पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यालय के इंचार्ज प्रेमसागर चौबे ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया।

टीम में उपनिरीक्षक भगवान यादव, योगेंद्र तिवारी, संदीप कुमार, लकी पटेल, नेहा कुमारी और पंकज कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, घातक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

सेंट जोसेफ स्कूल में पुलिस टीम ने मिशन शक्ति कार्यक्रम पर दिया जागरूकता संदेश

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं। वहीं अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रों को समय-समय पर कानून और सुरक्षा संबंधी जानकारी मिलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समाज में सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस अवसर पर सभी अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!