December 23, 2024
Press Club Served Water : प्रेस क्लब द्वारा सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रियों को पिलाया गया पानी

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सिसवा रेलवे स्टेशन पर प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज तहसील निचलौल इकाई की ओर से तीन दिवसीय निःशुल्क प्याऊ Press Club Served Water लगाया गया। जिसमें पहले दिन आज शनिवार को प्लेटफ़ॉर्म व ट्रेनों में यात्रियों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाया गया। जिला संस्था महराजगंज स्काउट्स के कैडेटों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रिया, अप-डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस, अप-डाउन अवध एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण गर्मी में यात्रियों को गुड़ खिलाकर गला तर कराया।

Press club served water to passengers in trains at Siswa railway station

Press Club Served Water

तहसील अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारे द्वारा किया गया जल संरक्षण आगामी पीढ़ियों के काम आएगा। इस दौरान संरक्षक असलम सिद्दीकी, संगठन मंत्री ओंकार कसेरा, महामंत्री सर्वेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, अंशुमान शर्मा, अभय प्रताप सिंह, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!