December 22, 2024
Ration Card- कोटेदार नहीं कर पाएंगे घटतौली, कार्ड धारकों को अब मिलेगा पूरा राशन, सरकार ने कर दिया इंतजाम

Ration Card- Quotadars will not be able to make reduction, card holders will now get full ration, government has made arrangements

Ration Card- लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोटेदारों द्वारा बांटे जा रहे फ्री राशन को लेकर राशन देने में घटतौली की प्रमुख शिकायत मिलती रहती थी लेकिन अब सरकार ने इसका भी हल निकाल लिया है, अब यह दुकानदार घाटतौली नहीं कर पाएंगे और जनता की शिकायतों का हल निकल जाएगा।

Ration Card- कोटेदार नहीं कर पाएंगे घटतौली, कार्ड धारकों को अब मिलेगा पूरा राशन, सरकार ने कर दिया इंतजाम

सरकार फ्री राशन को लेकर काफी सजग है जनता को सही ढंग से राशन मिले इसके इंतजाम सरकार ने कर दिए हैं, कोटेदार अब राशन देने में घाटोली नहीं कर पाएंगे और जो भी कार्डधारक राशन लेने के लिए दुकानदारों के पास पहुंचेगा उन्हें सही मात्रा में राशन मिलेगा, सरकार ने इसके लिए कोटेदारों के राशन तौलने वाले कांटे को पाॅश मशीन से लिंक करने जा रही है।

Ration Card- कोटेदार नहीं कर पाएंगे घटतौली, कार्ड धारकों को अब मिलेगा पूरा राशन, सरकार ने कर दिया इंतजाम

बताते चले कोरोना काल में मुफ्त राशन की जब शुरुआत हुई उसके बाद से ही कोटेदारों पर घटतौली की तमाम शिकायतें सरकार तक पहुंची और उन शिकायतों को देखते हुए सरकार ने पहले पास मशीन लॉन्च किया, जिसका फायदा भी हुआ, फर्जी राशन कार्ड खत्म हो गए और लोग मशीन में अंगूठा लगाकर राशन ले जाने लगे लेकिन घटतौली की शिकायत कम नहीं हो रही थी, ऐसे में सरकार ने कोटेदारों के राशन तौलने के तराजू को पाॅश मशीन से लिंक का काम करवाना शुरू कर दिया है, इससे घाटतौली नहीं हो पाएगी।

Ration Card- कोटेदार नहीं कर पाएंगे घटतौली, कार्ड धारकों को अब मिलेगा पूरा राशन, सरकार ने कर दिया इंतजाम

हर यूनिट की केवाईसी कराएंगे कोटेदार
राशन कार्ड मे लाभार्थियों की केवाईसी करने की जिम्मेदारी भी कोटेदारों को सौंप गई है, राशन कार्ड में दर्ज कोई भी व्यक्ति दुकान पर जाकर पाॅश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है लेकिन तमाम मामलों में पता चलता है कि परिवार के सदस्य की मौत हो चुकी है लेकिन उसका भी राशन यूनिट के साथ लिया जा रहा है, ऐसे में शासन स्तर से हर यूनिट का केवाईसी सत्यापन करने का आदेश दे दिया गया है, इसके लिए 3 महीने का समय दिया गया है, इस दौरान राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को राशन की दुकान पर जाकर मशीन पर अंगूठा लगाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!