July 5, 2024
महंगाई से राहत, LPG Cylinder की कीमतों में भारी कटौती

नई दिल्ली। अगस्त महीने की पहली तारीख को ही महंगाई से आम जनता को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपए घट गई है। नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी।

Relief from inflation, drastic reduction in LPG cylinder prices

महंगाई से राहत, LPG Cylinder की कीमतों में भारी कटौती
LPG Cylinder

नई कीमत लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाले एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां अक्सर हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इससे पहले चार जुलाई 2023 को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

महंगाई से राहत, LPG Cylinder की कीमतों में भारी कटौती
LPG Cylinder

बहरहाल, नई कीमतें लागू होने के बाद कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1895.50 से घटकर 1802.50 रुपये हो गए हैं। मुंबई में 1733.50 रुपये से कम होकर 1633.40 रुपये हो गए हैं। चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1945.00 रुपये से घटकर अब 1852.50 रुपये होगी।

बताते चलें कि कमर्शियल सिलेंडर के उलट 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। इसमें आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!