सिसवा बाजार-महराजगंज। प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ तनु जैन का आज शनिवार 17 जनवरी को सिसवा बाजार में आगमन हो रहा है । यह आयोजन सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल तथा रोटरी क्लब निचलौल के संयुक्त तत्वाधान में करवाया जा रहा है । यह आयोजन अवंतिका मैरेज हॉल में ठीक दोपहर ढाई बजे से होगा।
इस आयोजन में डॉ तनु जैन मुख्य वक्ता के रूप मे होगी जो पूर्व आईएएस है तथा प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान तथास्तु की फाउंडर है । डॉ तनु जैन के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर मॉक इंटरव्यू लेते हुए वायरल है । बहुत से विद्यार्थी इनके मार्गदर्शन से आज सिविल सर्विस अधिकारी के रूप मे जरूरत है । भारत सरकार द्वारा इन्हें कई सम्मान दिया जा चुका है । आयोजन में तनु जैन विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देने के साथ साथ मार्गदर्शन करेंगी ।
इ सके अलावा इनके साथ प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा दिल्ली में आईएएस के रूप मे कार्यरत वात्सल्य पंडित भी उपस्थित होंगे । आयोजन में आरपीआईसी स्कूल के विद्यार्थियों तथा कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी मंचन होगा ।
आयोजन अवंतिका मैरेज हॉल सिसवा बाजार में ठीक दोपहर ढाई बजे से प्रारम्भ होगा ।


