

चिउटहा-महराजगंज। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में विकास खंड क्षेत्र के चिउटहा स्थित एक्सीलेंस लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. राजेश श्रीवास्तव रहे।


सर्वप्रथम संस्थान में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण दिए। तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तैयारी कर रही छात्रा संजना कसौधन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रजनीश पाण्डेय को द्वितीय स्थान मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शमसाद अंसारी एवं इमामुद्दीन अंसारी ने निभाई। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एएलटी स्काउट्स उमेश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को समझने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। वहीं संचालक अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
इस अवसर पर निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, राममनुज पाण्डेय, जहाराउद्दीन अंसारी, आलोक चौरसिया, अमन गुप्ता, बबिता पटेल, सुप्रिया गुप्ता, मजिदुन निशा, शैलपुत्री कसौधन, शालिनी कसौधन, दीपक कसौधन, हरिकेश कुमार, पन्नेलाल, सनोज सैनी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।






