निचलौल-महराजगंज। निचलौल में आज दिन दहाड़े असलहे की नोक पर तीन बदमाशें ने ग्राहक सेवा केन्द्र से एक लाख रूपये, मोबाइल व लैपटाप लूट कर फरार हो गये, सूचना मिलते ही मौके पर निचलौल सीओ व पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में लग गये, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल नगर के घोड़हवा चौराहे से चौक रोड़ पर स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर आज शाम तीन बदमाश घुसे और असलहे की नोक पर लगभ दो मिनट में ही एक लाख रूपये कैश, मोबाइल व लैपटाप लूट कर फरार हो गये,वही यह लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।
नगर में लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर निचलौल पुलिस व सीओ भी पहुंचे और मामले की जानकारी लिया और पुलिस जांच में जूट गयी।