December 25, 2024
रोटी बैंक सोसाइटी ने बरसायी दयालुता,गरीबों के खिले चेहरे

विनोद मिश्रा
बांदा। जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो। इसी कहावत को रोटी बैंक सोसाइटी नें चरितार्थ किया । कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये गरीबों में वस्त्र वितरण कर दयालुता बरसाई। रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी ज़मा साहब के संरक्षण एवं अध्यक्ष रिज़वान अली के नेतृत्व में ग्राम जारी के ग्रामीणों को कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया। सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

रोटी बैंक सोसाइटी ने बरसायी दयालुता,गरीबों के खिले चेहरे

इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा गाँव के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों ने ग्रामीणों का सहयोग किया। मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम ,संगठन मंत्री सुनील सक्सेना,महामंत्री मोहम्मद अज़हर ,प्रीती शिवहरे , रिया खान ,अख़्तर किरमानी,मोहम्मद शमीम , गिरधारी लाल चौरसिया, पिन्टू, इरफ़ान खान,नफ़ीस खान ,अलीमुददीन,मोहम्मद आफ़ताब,शाहान अली,अब्दुल रहमान, जीतेन्द्र धुरिया, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, आनन्द कुमार नागआदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!