महराजगंज। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पूर्व महराजगंज में आर्ट्स एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्यअतिथि भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी रहे।
आज के इस आर्ट्स एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में सिसवा के RPIC स्कूल के छात्र नवनीत प्रजापति ने जिले में प्रथम स्थान व इसी विद्यालय के छात्र सलमान ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया व जिले में तीसरा स्थान सेंट जोसेफ्स स्कूल महराजगंज की छात्रा प्रतिष्ठा गुप्ता ने प्राप्त किया।
इन बच्चों के अलावा 10 सर्वश्रेष्ठ व 25 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को भी केंद्रीय मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने पुरस्कृत किया, इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी मौजूद रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में भी त्च्प्ब् स्कूल के विद्यार्थी सोनू चौधरी ने प्रथम व विवेक जायसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।