सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज दूसरे दिन पुनः कई खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी, दौड़, खोखो, लम्बी कूद व अन्य कई खेल।
कबड्डी सीनीयर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस व जूनियर में येलो हाउस के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की, जिसमें 5 अंक से बयेलो हाउस विजेता हुआ।
कबड्डी सीनीयर बालक वर्ग में रेड हाउस व जूनियर में ग्रीन हाउस के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की, जिसमें 10अंक से रेड हाउस व 4 अंक से ग्रीन हाउस विजेता हुआ।
खो खो में ग्रीन हाउस के विद्यार्थी विजेता रहें, ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को 5 अंक से हराया।
आज शनिवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर एक जूनियर बालिका वर्ग में सोनाक्षी प्रथम, ब्यूटी द्वितीय, सृष्टि तृतीय, सीनियर बालिका में अंकिता प्रथम, महिमा द्वितीय, अनुष्का तृतीय, जूनियर बालक वर्ग में अरबाज प्रथम, आकाश द्वितीय, इरफ़ान तृतीय, सीनियर बालक वर्ग में निहाल प्रथम, आदित्य द्वितीय, आशीष तृतीय, लांग रेस सीनियर बालक वर्ग में नीतीश प्रथम, किशन द्वितीय, आनंद तृतीय, सीनियर बालिका में अंकिता प्रथम, सृष्टि द्वितीय, प्रिया तृतीय, स्पून मार्बल रेस जूनियर बालिका में दिव्या प्रथम, आराध्या द्वितीय, अनामिका तृतीय स्थान प्राप्त किया ।