November 22, 2024
UP Board Result 2023: RPIC स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश व जिले की मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान, फिर स्कूल ने स्थापित किया कीर्तिमान

सिसवा बाजार-महाराजगंज। आज यूपी बोर्ड UP Board हाई स्कूल इंटर के आये परिणाम में आरपीआईसी स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया वहीं जिले की मेरिट लिस्ट में 14 विद्यार्थियों ने स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।

बताते चलें आज मंगलवार की दोपहर पहले हाई स्कूल का परिणाम आया जिसमे आरपीआईसी स्कूल के अभय नारायण को प्रदेश में सातवां स्थान व सामिया परवीन को प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त हुआ, इसके साथ ही जिले की मेरिट लिस्ट में अभय नारायण को पहला स्थान, सामिया परवीन को दूसरा स्थान, कुंदन चौरसिया को चौथा स्थान, उम्मे कुलसुम छठा स्थान, झिलमिल गुप्ता को सातवां स्थान, मोहिनी सिंह को नौवां स्थान, अंकुर चौरसिया को भी नौंवा स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यार्थियों के प्रदेश व जिले की मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद जहां विद्यालय प्रशासन खुशियों के माहौल में डूबा था की इसी दौरान इंटरमीडिएट का भी परिणाम घोषित हुआ।

इंटरमीडिएट के आये परिणाम में भी आरपीआईसी कॉलेज के तान्या शाही को प्रदेश में नौंवा स्थान मिला तो वही जिले की मेरिट टिस्ट में भी तान्या शाही को पहला स्थान, आदित्य विश्वकर्मा को चौथा स्थान, खुशी सोनी को पांचवा स्थान, विवेक मद्धेशिया को भी पांचवा स्थान, कनक त्रिपाठी को आठवां स्थान, सम्भवी मद्धेशिया को आठवां स्थान व नुरुलेन अशरफ को भी आठवां स्थान मिला।
आज आए हाईस्कूल व इंटर के परिणाम में आरपीआईसी स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रदेश के साथ साथ जिले की मेरिट टिस्ट में अपना परचम लहरा दिया।
वैसे देखा जाए तो इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी जिसके बाद से हर वर्ष लगातार प्रदेश, मंडल व जिले में अपना परचम लहराता आता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!