सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा के बीजापार स्थित RPIC स्कूल ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का रिजल्ट में फिर अपना परचम लहराया, हाईस्कूल में जहां नवजीत प्रजापति ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व अंग्रेजी माध्यम से प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया वही इण्टरमीडिएट में मोहम्मद मेराज अहमद ने प्रदेश में 12वां, मण्डल व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया वही कई अन्य छात्र छात्राओ ने भी मण्डल, जिला व तहसील स्तर पर स्थान बनाया है, स्कूल के होनहार छात्र/छात्राओं के इस प्रदर्शन पर स्कूल परिवार ने मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
इंटरमीडिएट के रिजल्ट
आज आये इंटरमीडिएट के रिजल्ट के अंतर्गत विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों ने मेरिट मे स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय के विद्यार्थी मोहम्मद मेराज अहमद (रोल नंबर 2227170572) ने 454 अंक प्राप्त करके जनपद मे पहला तथा मंडल मे पहला स्थान एवं प्रदेश बारहवां स्थान प्राप्त किया है । साथ ही साथ हिमांशु पांडेय (रोल नंबर 2227170550) ने 435 अंक प्राप्त करके जनपद में छठवाँ स्थान प्राप्त किया , शशांक जायसवाल (रोल नंबर 2227170633) ने 434 अंक प्राप्त करके छठवाँ स्थान प्राप्त किया, इमामुल हक़ (रोल नंबर 2227170539) ने 433 अंक प्राप्त करके सातवां स्थान तथा विवेक गुप्ता (रोल नंबर 2227170663) ने 432 अंक प्राप्त करके जनपद के मेरिट मे आठवाँ स्थान प्राप्त किया है ।
हाई स्कूल के रिजल्ट
स्कूल के हाई स्कूल (10वीं ) बोर्ड रिजल्ट 2022 परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी अच्छे रहे है, जनपद के मेरिट में 4 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है अधिकांश विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर अंक रहा है ।
विद्यालय के विद्यार्थी नवनीत प्रजापति (रोल नंबर 1222642641) ने 565 अंक प्राप्त करके जनपद मे दूसरा स्थान , तहसील मे पहला, मंडल मे तीसरा स्थान तथा अंग्रेजी माध्यम से प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है, साथ ही साथ विद्यार्थी अमित कुमार कुशवाहा (रोल नंबर 1222642517) ने 562 अंक प्राप्त करके जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है । विद्यार्थी अरमान अंसारी (रोल नम्बर 1222642545) ने 93.55 प्रतिशत अंक के साथ जनपद मे छठवाँ स्थान प्राप्त किया है । इसी विद्यालय के होनहार विद्यार्थी सलमान हुसैन (रोल नंबर 1222642693) ने 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद मे सातवां स्थान प्राप्त किया है ।
इस परिणाम मे तीन विद्यार्थियों ने हिंदी विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है ।अरमान अंसारी, सलमान हुसैन एवं वसीम अकरम ने यह कारनामा कर के दिखाया है। छात्र/छात्राओं के परिणाम आने के बाद स्कूल परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गयी और प्रबंधतंत्र ने स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।