सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज आयोजित कार्यक्रम में 2022 बोर्ड परीक्षा में प्रदेश , मंडल व ज़िले में स्थान प्राप्त करने वाले आरपीआईसी स्कूल के मेधावियों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कक्षा 12 के मेधावी मेराज अहमद को मंडल तथा तथा ज़िले में प्रथम तथा प्रदेश में बारहवां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया, हिमांशु पांडे जिन्होंने जिले में पाँचवा , शशांक जैस्वाल जिले में छठवां, एमामुल् हक जिले में सातवां तथा विवेक गुप्ता जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी सम्मान समारोह को आगे बढ़ते हुए कक्षा 10 के छात्र नवनीत प्रजापति को जनपद में दूसरा तथा मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी संदर्भ में अमित कुमार कुशवाह को जनपद में तीसरा, अरमान अंसारी को जनपद में छठा स्थान तथा सलमान हुसैन को जनपद में सातवां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी, विद्यालय के संचालक ई नीरज तिवारी, सह संचालक धीरज तिवारी तथा विद्यालय इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक वारिश अली, प्रतीक श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, विम्लेश पांडे, सोनू कुमार, बृजेश यादव, विजय लक्ष्मी जैस्वाल, अनिल कपूर, मनीष मिश्रा, मनीष केसरी, अहमद, प्रिंस गिरी, अरविंद पांडे आदि मौजूद रहे।