सिसवा बाजार-महराजगंज। आरपीआईसी स्कूल सिसवा बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस 112 लखनऊ के उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में एक टीम भेजी गयी, जिस टीम ने विभिन्न तरीकों से 112 नंबर का सही उपयोग बताया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि कहीं भी आग लगने पर, भूकंप के समय, आकाशीय बिजली गिरने पर, गंभीर अपराध होने कि आशंका पर, किसी जानवर से आहत के समय, बाढ़ के समय, दुर्घटना होने पर, महिला उत्पीड़न, ट्रैफिक सम्बंधी, चोरी, हत्या या किसी भी प्रकार का वाद विवाद होने पर 112 नंबर डायल करें, आपका सहयोग होगा, साथ ही साथ टीम द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि सूचना देने वाला अगर यह चाहेगा कि हमारा नाम गुप्त रखा जाए तो नाम गुप्त रखा जाएगा, नुक्कड़ के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी गयी।
इस दौरान विद्यालय के संरक्षक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह मुहीम बहुत अच्छी है। साथ ही साथ प्रश्नोंत्तरी का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी राघव अग्रवाल, शिवम शर्मा, पायल सिंह, वैष्णवीं मिश्रा व सलमान हुसैन को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के संचालक ई. नीरज तिवारी ने बताया कि इस जानकारी को सभी विद्यार्थी अपने अभिभावक व पड़ोसियों को भी दें। इस मौके पर विद्यालय के सह संचालक धीरज तिवारी, इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, जिले के 112 प्रभारी विरसेन सिंह, संजय गुप्ता, धीरेन्द्र यादव, कौशल किशोर तिवारी, विद्यालय के अध्यापक विजय शंकर मिश्रा,प्रतीक श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी जायसवाल, अश्वनी कुमार, मनीष पाण्डेय, वारिस अली, अनिल कपूर, अभय जायसवाल व मनीष केशरी मौजूद रहें।